News Image

सीआईडी ने आईएसआई जासूस गिरफ्तार किया, श्रीगंगानगर में बड़ा जासूसी नेटवर्क पकड़ा

राजस्थान पुलिस की सीआईडी इंटेलिजेंस विंग ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले एक एजेंट को गिरफ्तार कर एक बड़े जासूसी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। आरोपी की पहचान प्रकाश सिंह उर्फ बादल (आयु 34 वर्ष), निवासी भांभा हाजी, फिरोजपुर (पंजाब) के रूप में हुई है।

आरोपी को 27 नवंबर को श्री गंगानगर के साधुवाली सैन्य क्षेत्र के पास संदिग्ध गतिविधियों के दौरान बॉर्डर इंटेलिजेंस टीम द्वारा पकड़ा गया। प्रारंभिक जांच में आरोपी के मोबाइल फोन से कई पाकिस्तानी नंबरों से चैटिंग, संवेदनशील सैन्य फोटो व वीडियो प्राप्त हुए।

जांच में सामने आया कि—

आरोपी लंबे समय से आईएसआई से जुड़ा हुआ था और ऑपरेशन सिंदूर के समय भी सक्रिय था।

वह राजस्थान, पंजाब और गुजरात के कई सैन्य क्षेत्रों में सेना की मूवमेंट, सैन्य वाहन, पुल, सड़क, रेलवे आदि की जानकारी पाकिस्तान भेजता था।

सोशल मीडिया, विशेषकर व्हाट्सऐप के जरिए आईएसआई हैंडलरों से संपर्क में रहता था।

दूसरों के मोबाइल नंबरों पर आने वाले ओटीपी का उपयोग कर फर्जी व्हाट्सऐप अकाउंट बनाता था, जिनसे उसे जासूसी करवायी जाती थी।

बदले में उसे मोटी रकम का भुगतान किया जाता था।

आरोपी को पकड़े जाने के बाद उसे जॉइंट इंटेरोगेशन सेंटर, श्री गंगानगर और बाद में जयपुर लाया गया, जहाँ विभिन्न खुफिया एजेंसियों ने उससे गहन पूछताछ की। डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर उसकी जासूसी गतिविधियों की पुष्टि होने पर 1 दिसंबर को स्पेशल पुलिस स्टेशन, जयपुर में ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट, 1923 के तहत मुकदमा दर्ज कर औपचारिक गिरफ्तारी की गई है।

सीआईडी इंटेलिजेंस अब आरोपी के नेटवर्क में शामिल अन्य व्यक्तियों की पहचान और भूमिका की जांच कर रही है। राजस्थान पुलिस देश की सुरक्षा से जुड़े मामलों पर शून्य-सहनशीलता की नीति अपनाए हुए है और ऐसी गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।