News Image

शिल्पा शेट्टी के घर पहुँचीं साईं बाबा की पवित्र कफनी और पादुका, परिवार संग की विशेष पूजा; वीडियो हुआ वायरल

 

मुंबई, भारत — बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में अपने घर पर एक विशेष आध्यात्मिक अनुष्ठान किया, जिसकी झलक उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की है। इस वीडियो में शिल्पा अपने पति राज कुंद्रा और परिवार के साथ शिरडी के साईं बाबा की पूजा अर्चना करती दिखाई देती हैं।

शिल्पा शेट्टी अपने घर में साईं बाबा की पवित्र कफनी (बाबा का पवित्र चोगा) और पादुका (बाबा के चरणों की पवित्र पादुकाएं) लेकर आई हैं। इन पवित्र वस्तुओं के आगमन से शिल्पा और उनका परिवार भावुक और आनंदित नजर आया। वीडियो में पृष्ठभूमि में लता मंगेशकर का भजन "शिरडी माझे पंढरपुर, साईं माझे पंढरपुर" सुनाई देता है, जो माहौल को और भी आध्यात्मिक बना देता है।

वीडियो साझा करते हुए शिल्पा ने कैप्शन में लिखा:
“साईं बाबा, आपकी पवित्र कफनी और पादुका घर लाकर मैं प्रेम और कृतज्ञता से भर गई हूं। आपकी दिव्य कृपा मेरे घर और दिल में हमेशा बनी रहे। श्रद्धा और सबुरी के साथ मेरा मार्गदर्शन करते रहें। ऊं साईं राम।”

साईं भक्तों के लिए कफनी और पादुका का घर आना अत्यंत दुर्लभ और सौभाग्य का अवसर माना जाता है। भक्तों का मानना है कि इनका आगमन बाबा की प्रत्यक्ष कृपा के समान होता है।

वर्कफ्रंट
शिल्पा शेट्टी जल्द ही अपने प्रशंसकों के लिए कन्नड़ एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘KD – The Devil’ लेकर आ रही हैं। प्रेम द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ध्रुव सरजा, संजय दत्त, नोरा फतेही, वी. रविचंद्रन और रमेश अरविंद जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। 1970 के दशक के बैंगलोर की सच्ची घटनाओं पर आधारित यह फिल्म कन्नड़ के साथ-साथ हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी।