News Image

संगम तट पर माघ मेला 2026 – शुभारंभ तिथि एवं प्रमुख स्नान पर्व

 

प्रयागराज स्थित संगम तट पर प्रतिवर्ष आस्था, तप, साधना और आध्यात्मिक जागरण का महान पर्व माघ मेला आयोजित किया जाता है। करोड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में लगने वाला यह महाकुंभ-परंपरा का महत्वपूर्ण अध्याय वर्ष 2026 में भी अपनी पूर्ण भव्यता के साथ आयोजित होगा।

माघ मेला 2026 की अवधि
पंचांग के अनुसार वर्ष 2026 में माघ मेला का शुभारंभ 3 जनवरी 2026 (पौष पूर्णिमा) से होगा तथा समापन 15 फरवरी 2026 (महाशिवरात्रि) को होगा। संपूर्ण अवधि में कल्पवास, साधना, पूजा-अर्चना एवं संगम स्नान हेतु देश-विदेश से लाखों भक्त प्रयागराज पहुंचेंगे।

प्रमुख स्नान तिथियां – माघ मेला 2026
मेला अवधि के दौरान कुल छह प्रमुख स्नान निर्धारित हैं, जिनमें निम्न तिथियां विशेष रूप से महत्वपूर्ण हैं—

3 जनवरी 2026 – पौष पूर्णिमा

मेला एवं कल्पवास का शुभारंभ

संगम स्नान के साथ आध्यात्मिक साधना का आरंभ

14 जनवरी 2026 – मकर संक्रांति

सूर्य के मकर राशि में प्रवेश का पुण्य पर्व

दूसरा प्रमुख शाही स्नान

18 जनवरी 2026 – मौनी अमावस्या

माघ मेला का सर्वाधिक पावन एवं भीड़भाड़ वाला स्नान दिवस

मौन व्रत, दान-पुण्य और संगम स्नान का विशेष महत्व

संगम क्षेत्र को पुराणों में देवभूमि और तपस्थली का दर्जा प्राप्त है। गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम पर स्नान करने से भक्तजन आत्मशुद्धि एवं मोक्ष की कामना करते हैं। प्रशासन द्वारा मेले को सफल एवं सुचारु रूप से संपन्न कराने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।