News Image

जयपुर भगवती पेपर मिल, कालाडेरा RIICO इंडस्ट्रियल एरिया में भीषण आग

आज तड़के लगभग 3:00 बजे, चौमूं उपखंड के कालाडेरा RIICO इंडस्ट्रियल एरिया स्थित भगवती पेपर मिल में भीषण आग लग गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरी फैक्ट्री परिसर इसकी चपेट में आ गया। फैक्ट्री में रखा कच्चा व तैयार सामान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया, जिससे लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।

घटना की सूचना मिलते ही चौमूं अग्निशमन अधिकारी जय कुमार जांगिड़ अपनी टीम सहित तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। आग पर काबू पाने के लिए चौमूं, कालाडेरा, जयपुर, सरना डूंगर, जोबनेर, रेनवाल, रींगस और मंडा सहित विभिन्न स्थानों से एक दर्जन से अधिक दमकल वाहन बुलाए गए। दमकल विभाग के दर्जनों कर्मचारी पूरी रात लगातार आग बुझाने के प्रयास में लगे रहे।

फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में मौजूद ज्वलनशील सामग्री के कारण आग पर नियंत्रण पाना बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है, और कई घंटे बीत जाने के बाद भी आग पूरी तरह नियंत्रित नहीं हो सकी है।

दमकल विभाग और स्थानीय प्रशासन आग पर काबू पाने तथा आसपास के क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिए लगातार प्रयासरत है। क्षति का पूर्ण आकलन और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

— समाप्त —