News Image

बांग्लादेश में तनाव बढ़ा: मोहम्मद यूनुस के ग्रामीण बैंक के बाहर धमाका

 

ढाका, 10 नवंबर —
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार तड़के अंतरिम सरकार के प्रमुख और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के ग्रामीण बैंक मुख्यालय के बाहर बम धमाका हुआ। पुलिस के अनुसार, मिरपुर इलाके में स्थित बैंक भवन के सामने सुबह करीब 3:45 बजे यह विस्फोट हुआ। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन इस घटना ने देश में पहले से मौजूद राजनीतिक तनाव को और बढ़ा दिया है।

पुलिस ने बताया कि अज्ञात हमलावरों की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है। गौरतलब है कि यूनुस ने वर्ष 1983 में ग्रामीण बैंक की स्थापना की थी और गरीबी उन्मूलन तथा महिला सशक्तिकरण में उनके योगदान के लिए उन्हें 2006 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

ढाका में अन्य स्थानों पर भी धमाके

सोमवार सुबह ही ढाका के मोहम्मदपुर क्षेत्र में यूनुस की सलाहकार फरीदा अख्तर के स्वामित्व वाले व्यवसायिक प्रतिष्ठान ‘प्रबर्ताना’ के सामने भी दो मोटरसाइकिल सवारों ने बम फेंके। पुलिस के अनुसार, सुबह 7:10 बजे हुए इन विस्फोटों में एक बम दुकान के अंदर जा गिरा।

इसी तरह धनमंडी क्षेत्र में भी मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने इब्न सीना अस्पताल (जिसे जमात-ए-इस्लामी से जुड़ा बताया जाता है) के पास और एक बड़े चौराहे पर बम विस्फोट किए।

गोलीबारी की घटना से दहशत

राजधानी के पुराने इलाके में सोमवार को एक 50 वर्षीय व्यक्ति को, जिसे सूचीबद्ध अपराधी बताया गया, एक अस्पताल के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। रिपोर्टों के अनुसार, यह व्यक्ति 2023 में भी एक हमले से बचा था और 26 वर्ष जेल में बिताने के बाद हाल ही में जमानत पर रिहा हुआ था।

इन लगातार हो रही घटनाओं से राजधानी में राजनीतिक अस्थिरता और हिंसा की आशंका बढ़ गई है। सुरक्षा बलों को शहर के कई हिस्सों में तैनात कर दिया गया है।