News Image

महिला वनडे विश्व कप फाइनल में सुनिधि चौहान की धमाकेदार प्रस्तुति की तैयारी, शेयर की रिहर्सल की झलक

 

महिला वनडे विश्व कप 2025 का फाइनल आज (रविवार) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाना है। मैच से पहले स्टेडियम में माहौल को संगीत से सराबोर करने के लिए मशहूर गायिका सुनिधि चौहान अपनी शानदार प्रस्तुति देंगी।

सुनिधि ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फाइनल से पहले की तैयारियों की कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इन फोटोज में वह माइक के साथ रिहर्सल करती हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि वह इस खास मौके पर भारतीय महिला टीम का हौसला बढ़ाने के लिए बेहद उत्साहित हैं।

हालांकि, बारिश के कारण अब तक न तो मैच शुरू हो पाया है और न ही सुनिधि की प्रस्तुति हो सकी है। दर्शक बेसब्री से मौसम साफ होने और इस संगीतमय शुरुआत का इंतज़ार कर रहे हैं।

अगर आज हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत फाइनल जीतता है, तो यह देश के लिए ऐतिहासिक पल होगा — क्योंकि यह भारत का पहला महिला वनडे विश्व कप खिताब होगा। साथ ही टीम इंडिया इतिहास में पहली बार पुरुष टीम से ज्यादा इनामी राशि जीतने वाली बनेगी।

इस बार मैदान पर सिर्फ जज़्बा नहीं, बल्कि कप के साथ करोड़ों की बारिश भी देखने को मिलेगी। 🇮🇳🏆