News Image

सुहाना खान ने अनोखे अंदाज़ में किया शाहरुख खान को बर्थडे विश, खुद को कहा ‘किंग प्रिंसेस’

 

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान का जन्मदिन हर साल उनके फैंस और सेलेब्स बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं। इस बार उनकी बेटी सुहाना खान ने अपने पापा को एक बेहद खास और अनोखे तरीके से बर्थडे विश किया।

सुहाना ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा-सा पोस्ट शेयर किया, जिसमें दो कॉफी कप दिखाई दे रहे हैं — एक पर लिखा है “King” और दूसरे पर “King Princess”। इन कप्स के ज़रिए सुहाना ने बड़े ही खूबसूरत अंदाज़ में अपने पापा को किंग और खुद को उनकी प्रिंसेस बताया।

शाहरुख के लिए यह विश भले ही सादगी से भरा हो, लेकिन उसमें बेटी का प्यार साफ झलकता है। सुहाना के इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

जल्द साथ नजर आएंगे फिल्म ‘किंग’ में

सुहाना खान अब जल्द ही अपने पापा के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं। दोनों फिल्म ‘किंग’ में एक साथ अभिनय करेंगे, जो एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन भी अहम भूमिका में होंगे।

शाहरुख खान के जन्मदिन के मौके पर ‘किंग’ का टीज़र भी रिलीज किया गया, जिसमें उनका दमदार एक्शन अवतार देखने को मिला। फैंस शाहरुख के इस लुक और फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं।